महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी संकट, क्या गिर सकती है उद्धव ठाकरे की सरकार?

नई दिल्ली, महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का दौर चल रहा है। शिवसेना के प्रमुख नेता व मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के लगभग 21 से ज्यादा विधायकों के साथ सुरत के किसी पांच सितारा होटल में डेरा जमाए हुए है। खबरों के मुताबिक शिंदे अन्य किसी दूसरी पार्टी के साथ संपर्क में हैं ।

दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश भी शुरू हो चुकी है। शिंदे से चर्चा करने के लिए  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और विधायक रवि फाटक सूरत के लिए रवाना हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में सियासी दौर के बीच शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे का इस्तेमाल कर राज्य सरकार को गिराने का प्रयास सफल नहीं होगा। शिंदे एक वफादार पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने कई बार हमारे साथ आंदोलन में भाग लिया है। वह बाला साहब के सिपाही हैं। उन्होंने आगे दावा किया कि शिंदे के साथ संपर्क हो गया है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि हमारी सभी विधायकों से बात हुई है. देख रहे हैं आगे क्या होगा।आज की स्थिति पर अभी बात करना ठीक नहीं. सीएम साहब से बात हुई है, स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज सुबह ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव और बाद के घटनाक्रम पर पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने भी दोपहर कांग्रेस विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com