असम में भारी सैलाब में बदरुद्दीन अजमल की तरफ से लगातार मदद जारी

नई दिल्ली,  हर साल की तरह इस साल फिर असम बाढ़ के चपेट में है। स्थानीय लोगों में हाहाकार और डर की स्थिति बनी हुई है। सैकड़ो लोगों के घर बाढ़ में दह गए है, लोगों में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इसी बीच राज्य सरकार लोगों से यथा स्थिति बनाने की अपील कर रही है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार के तरफ से हमारे बीच भरपूर मदद अभी तक नहीं मिली है।

वहीं AIUDF के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल अपनी तरफ से लोगों की खूब मदद कर रहें है। मदद चाहे खाने पीने चीज से हो या कपड़ो से हर तरह से मदद कर रहे है और साथ ही बदरुद्दीन अजमल ने केंद्र सरकार से मांग की और कहा कि असम में बाढ़ हर साल आता है इसीलिए इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाया जाए और जल्द से जल्द केंद्र सरकार असम के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए दस हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान करे और यह मदद जल्द से जल्द पंहुचाई जाय।
बदरुद्दीन अजमल लोगों की मदद करने और उनका हालचाल जानने के लिए सैलाब के बीच नाव से गांव – गांव और कस्बे में जा रहे है। जिससे लोगों में थोड़ी सब्र व राहत दिख रही है!

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com