लखनऊ : दलित होने पर नहीं लिया डिलीवरी ब्वॉय से खाना, ऑर्डर करने वाले ने बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद)  उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां खाने का ऑर्डर लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय की जाति पूछकर ऑर्डर करने वाले ने खाना लेने से मना कर दिया।

इतना ही नहीं उसके साथ अभद्रता की और बेरहमी से मारपीट भी की गई। पीड़ित ने लखनऊ के आशियाना थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 2 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल यह घटना लखनऊ के आशियाना गांव की है। जहां एक युवक ने जोमौटो से खाना ऑर्डर किया और ऑर्डर लेकर आए डिलीवरी बॉय से पहले उसकी जाति पूछी,अपमानित किया फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित डिलीवरी बॉय ने आशियाना थाने में दो में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

जिसमें बताया गया है कि डिलीवरी ब्वाय को जातिसूचक गालियां दी गईं और उसे बेरहमी से पीटा गया है। एफआईआर के मुताबिक सबसे पहले डिलीवरी ब्वाय से उसकी जाति पूछी और फिर जातिसूचक शब्दों से उसे सूचित किया गया गालीयां दी गई और उसके मुंह पर थूका गया, बेरहमी से उसे पीटा गया। बता दें पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय का नाम विनीत रावत है और वह एक अन्य नौकरी के साथ वो जोमौटो की फूड डिलीवरी भी करता है। विनीत लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के निवासी हैं। देश में इतनी नफरत घोल दी गई है कि इसका सबसे ज्यादा शिकार मुस्लिम और दलित हो रहे है।

 

 

 

SHARE