नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हे रहा है।
जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर उनको बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। उन्होनें यह बातें इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर उन्हें कड़ी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी नेता सैनिकों को चौकीदार के तौर पर रखने की बात कह रहो हैं। एक सम्मानित ‘नौकरी’ करने वाले सैनिकों को मोदी की पार्टी यही इज्जत देती है ?
BJP leaders say we will hire demobilised contract soldiers as chowkidars for their offices. Is this the dignity Modi’s party assigns to soldiers and soldiering, which is a profession of honour? It is regrettable that we have a ruling party like this in the country.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 19, 2022
वहीं बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने भी उस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके प्राक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ्तर की चौकीदारी करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।
जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक।
भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं। pic.twitter.com/Ehq0rwx0zV
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 19, 2022
हालांकि विवाद बढ़ता देख कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी सफाई पेश करते हुए ट्वीट कर कहा कि अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित एंव कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे, सेना में सेवाकाल पूर्ण करमे के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वहां उनकी उत्क्र्ष्टता का उपयोग होगा। मेरा आशय यही था।
टूलकिट से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहो हैं। यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा। राष्ट्रवीरो-धर्मवीरों के खिलाफ इस टूलकिट गैंग के षडयंत्रो को देश भली भांति जानता है।