तेजस्वी यादव का बयान-बीजेपी का कोई नेता बॉर्डर पर चला जाए, हम 12 की जगह उन्हें 24 लाख रुपए देंगे

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हिंसा जारी है। सबसे ज्यादा इसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है, जहां सैकड़ों छात्र केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

अब इस पूरे मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये योजना सेना के अधिकारियों के लिए क्यों नहीं है? उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने मनरेगा की तरह रोजगार देने की योजना बनाई है? तेजस्वी ने पूछा कि क्या ये आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा है।

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई सवाल उठाए। जिनमें उन्होंने कहा कि, सरकार बिना विचार-विमर्श के ऐसी योजना लेकर आती है। उन्होंने कहा कि, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की बात की, लेकिन अब नो रैंक नो पेंशन लेकर आ गई। तेजस्वी ने कहा कि, हिंसा से कुछ भी नहीं होने वाला है। लेकिन प्रधानमंत्री को युवाओं की बात सुननी चाहिए।

SHARE