राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना के बीच-बचाव में की एक अहम बैठक

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनें सेनाओं के प्रमुखों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की।

राजनाथ सिंह अग्निपथ योजना को एक बेहतर योजना बताते हुए कहा कि इस योजना को सेना प्रमुखों के साथ मिलकर काफी विचार विमर्श के बाद लागु किया गया है। यह योजना युवाओं के लिए एक मान सम्मान और स्वाभिमान की योजना होगी। जब इस योजना के तहत नौजवान अपने चार साल देश सेवा में समर्पित करेंगे तो वे समाज के साथ-साथ पूरे देश में अग्निवीर के रूप में पहचाने जाएंगे।

राजनाथ ने कहा कि चार साल बाद युवाओं के हाथ में 11 लाख 71 हजार तो होंगे ही साथ ही अगर वे कर्ज लेना चाहें तो उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन भी मुहैया कराया जाएगा, जिससे वे आगे अपना रोजगार कर सकें। उन्होनें कहा कि इस योजना के तहत 25 फीसद युवाओं को सेना में स्थाई नियुक्त कर दिया जाएगा, और जिनकी स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाएगी उन्हें किसी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया जाएगा, केंद्र सरकार इसके लिए कई योजनाएँ बना रही है।

राजनाथ ने आगे कहा कि कई राज्य सरकारें तथा प्राईवेट कंपनियों ने भी रोजगार के अवसर देने की बात की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस योजना को लेकर राजनीतिक कारणों से भ्रम फैलाया जा रहा है। इस योजना को पूर्व सैनिकों के साथ लगभग दो साल तक विचार-विमर्श करने के बाद लागु किया गया है।

यह योजना सशस्त्र बलों की भर्ती प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। कुछ लोग इसके बारें गलतफहमी फेला रहे हैं। हो सकता है कि लोगों में कुछ भ्रम हो , क्योंकि यह एक नई योजना है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com