AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ जेल से रिहा

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद)AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ को जेल से रिहाई मिल गई है। 9 जून को नबी की शान में हुई गुस्ताखी को लेकर जंतर मंतर पर नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। कालीमुल हाफीज के साथ उनके कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

अब कालीमुल हाफीज को जमानत के बाद जेल से रिहाई दे दी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है बता दें नुपूर शर्मा और नवीज कुमार जिंदल के नबी के बारे में बयान के बाद देश-विदेश में इसकी अलोचना की गई। बाहर के देशों ने नाराजगी जताते हुए पीएम से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जिसके बाद बीजेपी ने दबाव में आकर दोनों को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया गया। लेकिन उन दोनों की अबतक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।

बता दें कि एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को आईपीसी की धारा 186, 188, 353, 332, 147, 149 और 34 की धाराओं में गिरफ्तार किया गया था।

 

 

SHARE