नई दिल्ली, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके पूर्व सहयोगी नवीन जिंदल की पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए।
यूपी के कई हिस्सों में भी लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में कुल 109 गिरफ्तारियां की गई हैं।
मुरादाबाद मंडल के कई जिलों जैसे अमरोहा और रामपुर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई। लेकिन मुरादाबाद में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। कोई हिंसात्मक घटना तो नहीं हुई लेकिन हाथों में अरेस्ट नूपुर शर्मा के बैनर लेकर लोगों ने खूब नारेबाजी की।
प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने जुलूस में आ रही भीड़ को रोक कर चौराहे से घरों को जाने की अपील की। इस दौरान कुछ युवा हाथों में पोस्टर लेकर आए हुए थे, जिसमें नूपर शर्मा को फांसी देने की बात लिखी थी। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सहारनपुर से 38, प्रयागराज से 15, हाथरस से 24, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से दो और अंबेडकरनगर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज की घटनाओं को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के बाद आज कुछ युवकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जैसे ही यह शुरू हुआ प्रशासन और पुलिस ने उनसे बात की, उन्हें घर भेज दिया।
इससे पहले कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर बीते पांच जून को भारतीय राजदूतों को तलब किया था। खाड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी।