उत्तर प्रदेश: पुलिस कस्टडी में रिहान को दिया गया बिजली का करंट, गुप्तांगों में डाला डंडा

नई दिल्ली : यूपी के बदायूं में पुलिस की हैवानियत का एक नया मामला सामने आया है। यह घटना बीते 2 मई का बताई जा रही है, जहां 20 साल के रिहान पर यूपी पुलिस ने बाइक चोरी का आरोप लगते हुए उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी।

इतना ही नहीं उसे करंट के झटके दिए गए जिससे रिहान की हालत बिगड़ गई, बाद में पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। इस बर्बरता के बाद ऐसा लग रहा है यूपी पुलिस बेलगाम है। पुलिस जनता की सेवा के लिए होती, लेकिन इस तरीके से एक मुसलमान होने पर रिहान को जो दर्दनाक सजा दी गई है, वह शर्म करने वाली बात है।

यह घटना उस वक्त की है जब  रिहान मजदूरी करके घर लौट रहा था, तभी यूपी पुलिस ने उसे बाइक चोरी के इल्जाम में गिरफतार कर लिया। रिहान ने बताया की उसने कोई चोरी नही की है पर पुलिस ने कड़ी करवाई करते हुए उसे बुरी तरह पीटा।

रिहान को करेंट के झटके दिए गए जिससे रिहान की हालत बिगड़ गई, बाद में पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। लेकिन उसके बाद लगातार रिहान को दौरे पड़ने लगे और उसे अस्पताल ले जाया गया। रिहान के घरवालों का आरोप है की पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दिया है साथ ही उसे करंट लगाया गया, गुप्तांग में डंडा डाला गया और उसे बेरहमी से पीटा गया है।

रिहान को हॉस्पिटल में ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रिहान की हालत बेहद बुरी लग रही है वीडियो को देखने के बाद लोग बदायूं पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने रिहान को छोड़ने के लिए परिवार वालों से 5 हज़ार रूप लिए थे, रिहाई के बाद ही रिहान की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिहान के घरवालों ने बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की, जांच के बाद आरोप सही साबित हुए। जांच करने के बाद चौकी इंचार्ज, चार पुलिस कर्मियों तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में रिहान की भाभी का कहना है की पुलिस ने रिहान को बुरी तरह से पीटा, उसपर झूठे आरोप लगाए, करेंट के झटके दिए और अंत में 5 हजार लिए और ये कह के छोड़ दिया की हमने गलत शख्स को उठा लिया था। रिहान को थोड़ी थोड़ी देर पर दौरे पड़ रहे हैं।

डॉक्टर्स ने बताया की उसे करेंट के झटके दिए गए थे, शायद इसी कारण रिहान को बार बार दौरे आ रहे हैं। बता दें की बीते 2 जून को भी बदायूं क्षेत्र के चौकी का एक मामला सामने आया था, जहां एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी जिसका नाम गुलिस्ता था, परिवार वालों का आरोप था की पुलिस कर्मियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़ छाड़ किया था जिस कारण उसने आत्महत्या करली थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com