प्रेस क्लब ने मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर पर किए गए एफआईआर को ख़त्म करने की मांग की

press club

नई दिल्ली, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मिल्लत टाईम्स के चीफ़ एडिटर शम्स तबरेज कासमी पर यूपी पुलिस द्वारा किए गए एफआईआर को ख़त्म करने की मांग की है।

प्रेस क्लब ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि तबरेज कासमी पर हुए एफआईआर से हम निराश हैं , हम उनके खिलाफ़ हुए प्रथिमिकी को ख़त्म करने की मांग करते हैं।

दरअसल कानपुर पुलिस ने आज मिल्लत टाईम्स के चीफ़ एडिटर शम्स तबरेज कासमी के खिलाफ़ भड़काऊ और फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए धारा 505,507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया है।

जिसके बाद से सोशल मीडिया में शम्स तबरेज के समर्थन में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है प्रसिद्ध पत्रकार राणा अय्यूब ने भी समर्थन करते हुए लिखा कि मजबूती से खड़े रहो। वहीं लोगों का कहना है कि वर्तमान में सच्चाई दिखाना और सत्ता से सवाल करना अपराध हो गया है। अगर कोई व्यक्ति ईमानदारी से लोगों तक सही खबरें पहुंचा रहा है तो उनके खिलाफ़ विभिन्न तरीके अपना कर उसे सच्चाई प्रदर्शित करने से रोका जा रहा है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com