नई दिल्ली, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मिल्लत टाईम्स के चीफ़ एडिटर शम्स तबरेज कासमी पर यूपी पुलिस द्वारा किए गए एफआईआर को ख़त्म करने की मांग की है।
प्रेस क्लब ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि तबरेज कासमी पर हुए एफआईआर से हम निराश हैं , हम उनके खिलाफ़ हुए प्रथिमिकी को ख़त्म करने की मांग करते हैं।
दरअसल कानपुर पुलिस ने आज मिल्लत टाईम्स के चीफ़ एडिटर शम्स तबरेज कासमी के खिलाफ़ भड़काऊ और फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए धारा 505,507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया है।
The Press Club of India is concerned and dismayed over an FIR filed against Shams Tabrez Qasmi (@ShamsTabrezQ), editor of Millat Times by the UP Police over a tweet. We demand withdrawal of FIR against the journalist. https://t.co/behA3ohiGM
— Press Club of India (@PCITweets) June 6, 2022
जिसके बाद से सोशल मीडिया में शम्स तबरेज के समर्थन में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है प्रसिद्ध पत्रकार राणा अय्यूब ने भी समर्थन करते हुए लिखा कि मजबूती से खड़े रहो। वहीं लोगों का कहना है कि वर्तमान में सच्चाई दिखाना और सत्ता से सवाल करना अपराध हो गया है। अगर कोई व्यक्ति ईमानदारी से लोगों तक सही खबरें पहुंचा रहा है तो उनके खिलाफ़ विभिन्न तरीके अपना कर उसे सच्चाई प्रदर्शित करने से रोका जा रहा है।