नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) यूपी के सीतापुर में ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनका कासूर बस इतना ही था, उन्होंने अपने एक ट्विटर पोस्ट में यति नरसिंहानंद सरस्वती, महंत बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप को ‘हेट मांगर’ यानी घृणा फैलाने वाला लिखा था।
जिसके बाद उनके ऊपर कई एफआईआर की गई है। हैरानी वाली बात है जो बाबा मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते है उन्हें अब नफरती बाबा भी नहीं कहा जा सकता है। वही कई पत्रकारों ने उनके समर्थन में ट्वीट किया है।
मस्जिद के सामने गाड़ी रोक-कर मुसलमानो के घरों से खवातीनों को निकाल उनकी आबरू लूटने की बात करने वाले महंत बजरंग मुनि को ‘हेट मोंगर’ कहने पर ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक @zoo_bear पर केस दर्ज हो जाता है। यानी अब आप नफ़रत परोसने वालो को नफ़रत का सौदागर भी नही कह सकते?#IStandWithZubair
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 2, 2022
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के सदस्य भगवान शरण की शिकायत पर ज़ुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (विद्वेषपूर्ण कार्य जो किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से किया गया) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (अश्लील सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित करना) के तहत बुधवार को खैराबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
This is 5th or may be 6th FIR against me. pic.twitter.com/x4yi8Oo1cJ
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 1, 2022
पत्रकार ने 26 मई को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर टाइम्स नाउ की एक बहस की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “हमें एक समुदाय और धर्म के खिलाफ बोलने के लिए धर्म संसद के आयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती या महंत बजरंग मुनि या आनंद स्वरूप जैसे नफरत फैलाने की जरूरत क्यों है, जब हमारे पास पहले से ही ऐसे एंकर्स मौजूद हैं जो यह काम न्यूज़ स्टूडियो से कहीं बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
@zoo_bear आदरणीय आप मेरी हत्या का षड्यंत्र कर रहे है
हिन्दुओ यह महोदय एक विशेष योजना के तहत हिन्दू संतो को बदनाम करते है @HMOIndia मुझे बचाईये मेरी हत्या करने की धमकी दे रहे है जिहादी https://t.co/3KShRGnXpB— Swami Jitendranand Sarswati (@SJitendranand_) March 23, 2022
In a country where threatening Muslim women with rape is not a crime, appealing to genocide Muslims is not a crime,calling haters a Hate Mongers has become a crime.#IStandWithZubair https://t.co/b1TRlrXVRH
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) June 2, 2022
एंकर नविका कुमार द्वारा संचालित इस बहस में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी भाग लिया था। ज़ुबैर द्वारा इस टीवी डिबेट का वीडियो शेयर करने पर नूपुर शर्मा ने उन पर आरोप लगाया था कि “एक तथाकथित फैक्ट चेकर है जिसने कल रात, मेरी एक बहस के एक कंटे-छंटे और सम्पादित वीडियो को डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।
तब से मुझे मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। यदि मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान पहुंचे तो इसके लिए मोहम्मद जुबैर जिम्मेदार हैं। टाइम्स नाउ ने इस बहस का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा लिया है।
भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ इस बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। उनके खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में इसी मामले में आज ताजा एफआईआर दर्ज हुई, इससे पहले मुंबई व हैदराबाद में भी केस दायर किया जा चुका है।
बता दें कि यति नरसिंहानंद, बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप, जिनका जिक्र ज़ुबैर ने अपने ट्वीट में किया है, यह तीनों वही हैं जिनके खिलाफ पिछले साल दिसंबर में हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ में नफरत फैलाने वाले भाषणों के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था।
वहीं बजरंग मुनि ने 2 अप्रैल को, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में, हिंदू नव वर्ष के अवसर पर पुलिस की मौजूदगी में समुदाय विशेष की महिलाओं के खिलाफ सामूहिक यौन हिंसा की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।