अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यूपी में टैक्स फ्री, कुवैत और ओमान हुई बैन

नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कंट्रोवर्सी से घिर गई है,
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इसे रोकने की मांग की जा रही है, फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और फिल्म 3 जून को रिलीज भी होने वाली है।

मगर एक के बाद एक मुश्किलें सामने आ रही हैं, शुरुआत में करनी सेना ने इस फिल्म के पोस्टर पर विरोध जाहिर किया था, और अब अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने इसके कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं। एक तरफ गुर्जर समाज फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) की स्क्रीनिंग को राजस्थान में रोकने की धमकी दे रहे है।

वहीं दूसरी ओर करणी सेना ने फिल्म के टाइटल बदलने की मांग की है। गुर्जर सेना का फिल्म के निर्माताओं पर आरोप है कि फिल्म में पृथ्वीराज को राजपूत के कैरेक्टर में दिखाया गया है, उनका कहना है कि पृथ्वीराज राजपूत नही थे बल्कि गुर्जर थे।

वहीं अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मनीष भार्गड का कहना है की 1 साल पहले फिल्म की शूटिंग पर पहुंच कर निर्माता से मुलाकात की थी और अनुरोध किया था की फिल्म में पृथ्वीराज के कैरेक्टर को राजपूत न दर्शाया जाए।

हालांकि फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी ने कहा था की फिल्म में पृथ्वीराज को राजपूत के कैरेक्टर में नही दिखाया जाएगा, साथ ही कहा था की फिल्म में समुदाय के खिलाफ कुछ भी पेश नही किया जाएगा।

वहीं करनी सेना के लोगों ने फिल्म निर्माताओं से पोस्टर में सम्राट शब्द जोड़ने को कहा था, बाद में धमकी दी थी की अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिल्म को राजस्थान में रिलीज़ नही किया जाएगा। जिसके बाद निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल में सम्राट शब्द जोड़ दिया था।

फिल्म के ट्रेलर से लगता है कि इस ऐतिह‍ासिक वॉर ड्रामा में पृथ्वीराज और शहाबुद्दीन मोहम्मद गौरी के बीच जंग को दिखलाया गया है साथ ही पृथ्वीराज और संयोग‍िता के बीच की प्रेम कहानी को भी दिखाया गया है, जहां अक्षय कुमार पृथ्वीराज के कैरेक्टर में हैं वहीं मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में नजर आने वाली हैं।फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें की फिल्म रिलीज से पहले ही गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को देखा है, फिल्म देखने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने यूपी में उसे टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। सम्राट पृथ्वीराज जहां देश के अंदर ही इतनी कंट्रोवर्सी से जूझ रहा था कि कुवैत और ओमान में इस फिल्म को अपने देश में बैन कर दिया गया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com