नई दिल्ली, कश्मीर घाटी में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग की जा रही है, जिससे कश्मीर घाटी में रह रहे लोगों में खौफ का माहौल है।
कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़ने की भी खबरें हैं। इसी बीच आज (गुरुवार) कुलगाम जिले में राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की बैंक में घुसकर हत्या कर दी गई।
कश्मीर में हो रह टारगेट किलिंग को रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम दिख रही है। वहां हर दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। वहीं इन घटनाओं के लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ट्वीट कर कहा, “बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज मारे जा रहे हैं।
कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं। जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। बीजेपी ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी।
बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को भी ट्वीट कर कहा था, कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी। 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन बीजेपी 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी, ये कोई फिल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं।
जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है।
कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/cWaHH8pONh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 2, 2022