बिहार के गोपालगंज में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने चोरी के शक में जहांगीर को पीट-पीटकर मार डाला…

mob lychiynig

नई दिल्ली (रुखसार अहमद)  बिहार के गोपालगंज में एक मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग की गई। उसे चोरी के शक में इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौके पर मौत हो गई।

दरअसल 20 साल के जहांगीर आलम की चोरी के शक में गांव की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब वह सुबह टहलने निकला था, भीड़ ने चोरी का आरोप लगते हुए जहांगीर को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का एर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जब भीड़ उसे पीट रही थी, उसकी मां चिल्लाई, गिड़गिड़ाती रही लेकिन इस बीच भीड़ ने उसकी एक ना सूनी। मृतक के पिता सफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे जहांगीर आलम टहलने के लिए निकला था। इसी बीच भीड़ ने उसे पकड़कर खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई से चिल्लाने की आवाज सुनकर जहांगीर आलम की मां-बहन समेत घर के सभी लोग पड़ोसी के घर पहुंचे।

लेकिन, आरोपी उसे पीटते रहे। मृतक के पिता ने कहा कि उसकी मां रोती रही और चिल्लाती रही पर आरोपियों ने पिटाई बंद नहीं की। स्थानीय मुखिया और चौकीदार पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई है।

सवाल यह उठता है कि एक मुस्लिम लड़के इस तरह से भीड़ द्वारा लिंचिंग करना यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तबरेज अंसारी को पीटा गया था, और उसकी मौत हो गई। मुसलमानों के साथ हुए जुल्म पर ना तो राज्य सरकार कुछ बोलती है, ना ही हमारे पीएम। इन दिनों देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

SHARE