दिल्ली की जामा मस्जिद के गुंबद को आंधी-तूफान से पहुंचा भारी नुकसान

नई दिल्ली: दिल्ली में भारी बारिश और आंधी के बाद गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि तेज हवाओं के कारण नुक्सान भी हुआ है। वहीं दिल्ली की एतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद के गुंबद को भी नुकसान पहुंचा है।

जामा मस्जिद के तीन गुंबदों में सबसे बड़े बीच वाले गुंबद के ऊपर लगे पीतल की धातु टूट गया। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए।

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने से कहा, ‘मुख्य गुंबद का कलश टूटकर गिर गया. और नुकसान से बचने के लिये इसे तत्काल ठीक करने की जरूरत है। मस्जिद के ढांचे के कुछ और पत्थर भी गिर गए।

मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मदद से मस्जिद की तत्काल मरम्मत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि एक टीम को जामा मस्जिद के निरीक्षण और नुकसान के आकलन के लिए भेजा गया है। बता दें कि दिल्ली तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने की खबरें भी सामने आईं हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com