नई दिल्ली : ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीनचिट मिल गई है, उन्हे सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है, NCB ने कार्डेलीया क्रूज केस में चार्जशीट फाइल कर दी है।
जिस आरोपों के सिलसिले में आर्यन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और मुंबई की जेल में आर्यन ने लगभग 28 दिन बिताए थे, उस आरोप से कोर्ट ने उन्हें बेकसूर करार देते हुए क्लीन चिट दे दी है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक चार्जशीट में कहा है की आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नही पाया गया था, उनके साथ अन्य 5 लोगों के पास भी गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे। साथ ही 14 अन्य आरोपियों पर NCB ने आरोप लगाए हैं जिनपे करवाई की जाएगी।
आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया की आर्यन पर आरोप लगाने के लिए उनके पास कोई दस्तावेज ही नही थे, उनके पास ड्रग्स भी नही पाया गया था,वहां मौजूद होने के कारण वो गिरफ्तार कर लिए गए थे, आज इतने दिनो बाद शाहरुख और आर्यन दोनो चैन की सांस ले पाएंगे, मुझे खुशी है की NCB ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आर्यन को क्लीनचिट देने में मदद की।
इस केस से जुड़े समीर वानखेड़े से जब आर्यन के मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा की Sorry Sorry, मैं कुछ नहीं कहूंगा मैं NCB से बाहर हूं, आप NCB वालों से पूछिए। बता दें कि समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे क्रूज शिप पे रेड की थी, उन्होंने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे।
आर्यन खान समेत उस क्रूज पार्टी से 19 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, हालांकि आर्यन खान के पास से कुछ भी बरामद नही हुआ था। लगभग 28 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।