ताज, कुतुब,ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब अजमेर शरीफ दरगाह में भी शिवालय होने का दावा

नई दिल्ली, ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुब मीनार, ताजमहल के बाद अजमेर शरीफ दरगाह में भी शिवालय होने का दावा किया जा रहा है। महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार ने राजस्थान सरकार को पत्र लिख कर एएसआई द्वारा दरगाह के जांच की मांग की है।

महाराणा प्रताप सेना ने पत्र में लिखा है कि अजमेर में स्थित हजरत ख़्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह हमारा प्राचीन हिन्दू मंदिर है। दरगाह की दीवारों एवं खिड़कियों पर स्वस्तिक के चिन्ह मिले हैं। और अन्य हिन्दू धर्म से संबंधित चिन्ह भी प्राप्त हुए हैं।राजवर्धन दावा कर रहे हैं कि अजमेर की दरगाह पहले एक शिव मंदिर था। जिसे बाद में दरगाह बना दिया गया।

सेना के प्रमुख परमार ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा , अगर एक हफ्ते में जांच नहीं हुई तो केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. फिर भी कोई समाधान नहीं निकला तो महाराणा प्रताप सेना के कार्यकर्ता 2000 की संख्या में अजमेर जाएंगे और आंदोलन करेंगे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com