कर्नाटक : कॉलेज में हिजाब पहनकर आई छात्राओं के खिलाफ हिंदू छात्रो ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद)  कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब  को लेकर विवाद शुरू कर दिया है। कुछ हिंदू संगठन के छात्रों ने हिजाब पर बैन लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

यह मामला मेंगलुरु के हम्पंकत्ता इलाके की यूनिवर्सिटी का है। जहां कुछ छात्र हिजाब पहनने के खिलाफ धरने पर बैठ गए। जब कुछ छात्रा आज हिजाब पहनकर कॉलेज आई तो हिंदू छात्रों ने उनका विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया।

उनका कहना है कि राज्य के कॉलेजों में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद भी इस कॉलेज की छात्राएं हिजाब पहन रही हैं। हिंदू छात्रों ने कहा कि अगर कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति है तो उन्हें भी भगवा शॉल पहनने की अनुमति दी जाए।

बता दें कर्नाटक में हिजाब विवाद की शुरुआत इस साल के जनवरी महीने में उडुपी जिले से हुई थी। यहां सरकारी पीयू कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं लेने दिया गया था। स्कूल प्रशासन का कहना था कि छात्राएं पहले हिजाब पहनकर नहीं आती थी, स्कूल में समान ड्रेस के कारण के कारण यह कदम लिया गया था। इसके बाद छात्राओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। धीरे-धीरे यह विवाद पूरे राज्य में फैल गया था और इस कारण कई दिनों तक स्कूलों को भी बंद करना पड़ा था।

हिजाब पहनने को लेकर मामले की सुनवाई एकल पीठ में हुई थी। इसके बाद मामले को बड़ी बेंच के पास, भेज दिया गया था। मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली पीठ ने 17 मार्च को अहम फैसला सुनाते हुए छात्राओं की याचिका को खारिज कर दी थी। छात्राओं की दलील था कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक अधिकार है। हालांकि, कोर्ट ने यह कहते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी कि हिजाब पहनना इस्लाम में एक अनिवार्य प्रथा नहीं है।  कोर्ट के इस फैसले के बाद कुछ लड़कियों को बिना हिजाब के परिक्षा तक नहीं देने दी गई थी।

SHARE