विधानसभा में केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश के बीच हुई बहस, कहा-तुम अपने पिताजी से पैसे लाए थे

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता आज़म खान लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद जेल से छूट कर बाहर आए हैं, जिनके आते ही यूपी की राजनीति में एक अलग  गरमाहट आ गई है,

बुधवार विधान सभा में बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने आजम खान का मुद्दा उठाया है। अखिलेश का कहना था कि आजम खान पे जानवर चोरी जैसे मुकदमे लगाए गए थे, लेकिन न्यायालय से उन्हें रिहाई मिली है,आजम खान ने आने वाली पीढ़ियों के लिए युनिवर्सिटी बनाई है, ऐसे शख्स पर झूठे मुकदमे लगाए गए, मेरी भी सरकार है, लेकिन हमने दबाव बनाकर मुकदमे नहीं लगाए, सिर्फ राजनीति के लिए मुकदमे नहीं लगाने चाहिए।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विपक्ष पर निशाना कसते हुए कहा की आप बस लोगों को डराना चाहते हैं, आप अंग्रेजो का डिवाइड एंड रूल पॉलिसी चाहते हैं। इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद में जम कर बहस हुई।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदितनाथ का कहना था कि विपक्ष के नेताओं को डिप्टी सीएम का सम्मान करना चाहिए, और उन्हें सुनना चाहिए और ऐसे माहौल खराब नही करना चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य का ने कहा की सपा अगले 25 साल तक विपक्ष में ही बैठी रहेगी, वो नहीं चाहती थी की केशव प्रसाद मौर्य दोबारा उपमुख्यमंत्री बनें।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की पिछली सपा के लोग सड़क, एक्सप्रेसवे की बातें करते हैं, ऐसा लगता है इन्होंने सैफई बेच कर ये सब बनवाया हो।किसी के पिताजी नही देने आते थे,वो सरकार का पैसा था। इस बीच अखिलेश यादव ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि ‘तुम अपने पिताजी से पैसा लाए थे?’  इसपे दोनो पक्षों की और से गर्मा-गर्मी का माहौल हो गया, दोनो नेताओं के बीच तू-तड़ाक जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया गया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com