मस्जिद के इमाम साहब का बयान, कहा- कुतुब मीनार की मुगल मस्जिद में ASI ने 13 मई से ‘नमाज पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब कुतुब मीनार परिसर में 27 मंदिर तोड़ने आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुतुब मीनार परिसर में स्थित मुगल मस्जिद  के इमाम मौलाना शेर मोहम्मद का वीडिया वायरल हो रहा है।

जिसमें मौलाना शेर मोहम्मद कह रहे है कि एएसआई ने नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। इमाम का कहना है कि 13 मई से नमाज बंद करवाया गया है। इमाम शेर मोहम्मद  ने कहा कि 13 मई को एक गार्ड आया था, उसने बोला की ASI की टीम आई है जिसने मुझे बुलाया है।

फिर ASI वालों ने मुझसे कहा कि आज से यहां नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। हमने कहा की हम सिर्फ 4 लोग हैं हमें पढ़ने दें, बाकी बाहरी लोग नहीं आयेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि आज से यहां नमाज नहीं होगी। वजह पूछे जाने पर वे बोले कि ऊपर से ऑर्डर आया है। बता दें कि कुतुब मीनार के मुख्य गेट के दाएं तरफ बनी एक मुगलकालीन छोटी मस्जिद में नमाज होती थी।

कहा जा रहा है कि अब इस नमाज भारतीय पुरातत्व विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह मस्जिद जब कुतुब मीनार का निर्माण हुआ उसी समय की बताई जाती है। लेकिन 13 मई इसमें नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं, इमाम ने कहा है में यहां सालों से नमाज पढ़ा रहा हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।

SHARE