नई दिल्ली : पत्रकारों की संस्था माने जाने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ में पदाधिकारियों के लिए 21 मई को हुए चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम 22 मई को घोषित किया गया।
परिणामों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा एक बार फिर ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के प्रेजिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने 898 वोटों के साथ जीत हासिल की। वहीं वाइस प्रेजिडेंट पद पर एनडीटीवी के मशहुर पत्रकार मनोरंजन भारती चुने गए हैं। उनको 887 वोट मिले।
जबकि उनसे एक पायदान नीचे पवन कुमार रहे, उन्हें 578 वोट मिले। केपी मलिक को 209 और शकील अहमद को 52 वोट मिले। सेक्रेटरी जनरल के पद पर विनय कुमार ने 823 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। उनसे निचे पल्लवी घोष को 668 वोट मिला।
जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर स्वाति माथुर ने 870 वोट लाकर जीत हासिल की है। जबकि लक्ष्मी देवी आरे को 536 वोट और जोगिंदर सोलंकी को 244 वोट मिले। अगर ट्रेश़रर (कोषाध्यक्ष) पद की बात करें तो चंदर शेखर लूथरा ने 787 वोटों के साथ जीत हासिल की।
16 पत्रकारों ने मैनेजिंग कमेटी के लिए जीत दर्ज की है उनमें आदेश रावल (823), अमित पांडेय (773), अमृता मधुकल्या (746), अनीस कुमार (727), कृतिका शर्मा (836), मोहम्मद अब्दुल मसूद (618), मानवेंद्र वशिष्ठ (732), मयंक सिंह (735), मोहम्मद मेहताब आलम (637), मिहिर गौतम (741), राहिल चोपड़ा (765), संगीता बरूआ (788), शेमिन जॉय (808), टी श्रीनिवास राव (599), विनायक भूषण (658) औऱ विनीता ठाकुर (807) शामिल हैं।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को दुर्गा दास द्वारा 1957 में स्थापित किया था, स्वतंत्रता के बाद भारत के इतिहास में इसका एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। पीसीआई हर वर्ष वार्षिक चुनाव करवाता है जिसमें प्रबंध समिति के 16 सदस्यों के साथ एक प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी जनरल, जॉइंट सेक्रेट्री और ट्रेश़रर यानी कोषाध्यक्ष शामिल होते हैं।
The results to the elections at the Press Club of India is out.
We strive to work harder to make the Press Club an inclusive and glorious space, with the involvement of all our members. pic.twitter.com/B7qjrgrWpa
— Press Club of India (@PCITweets) May 23, 2022