इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक हुए चयनित

नई दिल्ली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। इंग्लैंड दौरे के लिए चेतेश्वर पुजार को टीम में लिया गया है, तो उमरान मलिक को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है।

उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए चुना गया है। उमरान को मिली इस सफलता के लिए जम्मू में हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में खुशी है। यह पहली बार होगा जब उमरान देश के लिए खेलेंगे। अब हर कोई मलिक को भारत के लिए खेलते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हुए देखना चाहता है।

उमरान मलिक का सपना रहा है कि वो भारत के लिए खेलें। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है। इस बार आइपीएल में उमरान ने 13 मैचों में 21 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाया है। गुजरात के खिलाफ उनकी तरफ से लिए गए 5 विकेट ने तो उन्हें रातों-रात भारतीय तेज गेंदबाजी का नया हीरो बना दिया है।

इस बार आईपीएल में उमरान मलिक ने 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद रही। उमरान इससे पहले भी लगभग 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। इस आईपीएल में कई बार उमरान मलिक ने लगातार 150 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी की।

दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं। यह बतौर कप्तान राहुल की तीसरी सीरीज होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुाआत नौ जून से होगी और यह 19 जून तक खेला जाएगा।

इसके मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक टीम का हिस्सा है।

 

SHARE