नई दिल्ली, असम के नागांव जिले में पुलिस हिरासत में एक शख्स की कथित तौर पर मौत हो जाने के बाद गुस्साई भीड़ ने पहले पुलिस स्टेशन का घेराव किया और पुलिस कर्मियों के साथ झड़प भी की और थाने को आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार जिस शख्स की मौत हुई है उनका नाम शफीकुल था जिसे पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी थाने में ही कथित तौर पर मौत हो गई, तत्पश्चात गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
मामले की जांच कर रहे हैं नागांव पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो भी इस घटना से जुड़ा हुआ है हम उस पर सख़्त कार्रवाई करेंगे। थाने पर हमला हुआ है। इस मामले में हमने अभी तक 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
#WATCH असम: नागांव में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत होने के बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसमें आग लगा दी। pic.twitter.com/m1m4sfhS9E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2022