भारत की निखत ज़रीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

नई दिल्ली,  वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत की निखत ज़रीन ने इतिहास रच दिया है। गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में निखत ज़रीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 52 किग्रा।

कैटेगरी में निखत ज़रीन ने थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से हराकर जीत दर्ज की। पूरी फाइट के दौरान निकहत जरीन का दबदबा देखने को मिला, उन्होंने अपने बाउट की शुरुआत ही विरोधी बॉक्सर को राइट हैंड से जैब मारते हुए की थी।

जरीन लगातार इस टूर्नामेंट में छाई रहीं, पहले सेमीफाइनल में उन्होंने 5-0 से जीत दर्ज की, जिसके आखिरी चार राउंड में सभी जजों ने उनके हक में ही फैसला सुनाया था। निकहत जरीन ने पिछले कुछ वक्त में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2019 की एशियन चैम्पियनशिप में भी निकहत जरीन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। जबकि इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ब्राजील की कैरोलिन डे अल्मीडा को 5-0 से मात दी थी।

https://twitter.com/BFI_official/status/1527312606305787905

25 साल की निकहत जरीन पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में 6 बार गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है।

भारत की ओर से वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी। गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। निकहत जरीन ने हाल ही में Strandja Memorial में मेडल जीता था, वह यहां दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।

SHARE