ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बयान, कहा- जो नफरत फैलाई जा रही है इससे मुल्क को होगा नुकसान

नई दिल्ली (रुखसार अहमद)  ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बयान दिया है। उन्होंने वजुखाने से शिवलिंग निकलने की बात को खारिज करते हुए कहा है कि सरकार की नीति देश के खिलाफ है। शफीकुर्रहमान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सरकार की यह नीति देश के खिलाफ है, हम लोग यही के हैं, यहीं जिएंगे और यहीं मरेंगे।

सपा सांसद ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप लगाते हुए कहा कि इससे देश का ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी नहीं है। मस्जिद बने हुए एक मुद्दत हो गई है और मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएगा। आज इसमें शिवलिंग निकल आया जो कि झूठ है, इसे हम कतई सहन नहीं करेंगे।

देश के मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि वे तैयार रहें और अपने भविष्य के बारे में सोचें। वहीं जब उनसे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील किए जाने की अफवाह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो जानें कुर्बान हो जाएंगी। सपा सांसद ने कहा कि अगर वहां पर कब्जा होता है तो फिर मुस्लिम समुदाय बैठेगा और फिर आगे की योजना बनाएगा।

 

 

 

SHARE