मेरठ के कॉलेज में कुर्ता पायजामा पहनकर आए मुस्लिम छात्र की बेरहमी से पीटाई…

नई दिल्ली, कार्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद किया गया। यहां तक जिन लड़कियों ने हिजाब उतरने से मना कर दिया उसे परीक्षा तक नहीं देने दी। अब मेरठ में छात्र कॅालेज में कुर्ता पायजामा पहनकर भी नहीं आ सकते है।

दरअसल कॅालेज में एक मुस्लिम छात्र कुर्ता पजमा पहनकर आया था। जिसमकर हिंदू संगठन के लोगों ने उसकी पीटाई करनी शुरू कर दी। उसकी बेरहमी से पीटाई करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। उसके बाद पीटने वाले लोग मौके से फरार हो गए। मुसलमानों के साथ ऐसी घटना होना आम होती जा रही है।

मुस्लिम लड़किया जब हिजाब पहनती है, तो उन्हें टरगेट किया जाता है। अब मुस्लिम लड़के कुर्ता पजामा भी नहीं पहन सकते। जबकि कुर्ता पजामा तो हमारे नेता से लेकर अभिनेता तक पहन लेते है। संघियों को तो मौका चाहिए कैसे मुसलमानों पर जुल्म किया जाए। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

बता दें ब्रह्मपुरी निवासी सुहेल मेरठ कालेज में बीए का छात्र है। शुक्रवार दोपहर की पाली में परीक्षा देने के बाद वह कालेज की पार्किंग में बाइक लेने चला गया। छात्र ने बताया कि वहां बैठे चार युवकों ने उसे कुर्ता पायजामा पहनकर आने पर टोका, जिसका उसने विरोध किया। इस पर युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर अन्य छात्र और आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना होते ही कॉलेज के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हमलावरों को तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

SHARE