वायु सेना का जवान देवेंद्र शर्मा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को कर रहा था लीक

Phoro- News18

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जासूसी करने के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है। जिस जवान को गिरफ्तार किया है उसका नाम देवेंद्र शर्मा है। हैरानी करने वाली बात यह है जासूसी करने का आरोप हिंदू नाम पर लगा है, अगर मुस्लिम जवान होता तो अब तक उसे आंतकी कहकर मार दिया जाता।

पकड़े गाए आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा है शायद उस पर ऐसी भाषओं का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। इस मामले में क्राइम ब्रांच का कहना है कि पाक की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का अंदेशा है। उनके मुताबिक IAF जवान देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे Indian Air force से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई है। क्राइम ब्रांच को आरोपी की पत्नी के बैंक खाते में कुछ संदिग्ध लेनदेन भी मिले हैं।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी देवेंद्र शर्मा कानपुर का रहने वाला है। पिछले दिनों भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से एक शिकायत मिली थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि दिल्ली के सुब्रतो पार्क में स्थित Air Force के रिकॉर्ड कार्यालय में एडमिन असिस्टेंट (जीडी) के रूप में कार्यरत देवेंद्र शर्मा जासूसी करता है।

उसने देश के रक्षा प्रतिष्ठानों और वायु सेना के कर्मियों के बारे में संवेदनशील जानकारी को लीक की है। देवेंद्र ने ये जानकारी एयर फोर्स के कंप्यूटर और अन्य फाइलों से निकली और दुश्मन मुल्क के एजेंट को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेज दी। Air Force से ये शिकायत मिलने के बाद ‘ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट’ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य दस्तावेजों को सबूत के तौर पर जब्त किया गया। सबूत मिलने के बाद आरोपी देवेंद्र शर्मा को दिल्ली के धौला कुआं इलाके से 6 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले में अभी क्राइम ब्रांच की जांच जारी है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com