अब मदनपुर खादर में MCD ने मुस्लिम घरों पर चालया बुलडोजर, आप विधायक अमानतुल्लाह पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली, जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई होने के बाद अब दिल्ली के अलग-अलग इलकों में MCD ने अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू कर दी। अब MCD अतिक्रमण हटाने मदनपुर खादर पहुंचा।

जहां एमसीडी के बुलडोजर और दिल्ली पुलिस के अफसरों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचे और एमसीडी की कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन बाद में पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

इस दौरान एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए कुछ मुस्लिम घरों को अवैध बताकर तोड़ दिया है। लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि कुछ भी अवैध नहीं था। अगर ऐसा होता तो पहले हमें इसका नोटिस दिया जाता। बिना नोटिस के हमारे घरों पर हमला किया जा रहा है।

एमसीडी के बुलडोजर ने 6 मंजिला एक इमारत पर भी कार्रवाई की। इस दौरान लोगों ने एमसीडी और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी कि वे एमसीडी की कार्रवाई में बाधा न डालें वरना उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

इस कार्रावाई के दौरान पुलिस पर आरोप लग रहा है कि लोगों को हटाने के लिए पथराव भी किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस मामले में अमानतुल्लाह खान ने कहा कि कहीं पर भी अतिक्रमण नहीं है और क्या एमसीडी की ओर से किसी तरह का नोटिस यहां के लोगों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी डर का माहौल बना रही है और पैसे मांगे जा रहे हैं।

बता दें इससे पहले MCD ने शाहीन बाग में कार्रवाई की थी, जहां अतिक्रमण जैसा कुछ नहीं मिला था, लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया था, जिसके बाद उसे वापस जाना पड़ा था, उसके बाद जाकिर नगर और न्यू फ्रेड कालोंनी में पेड़ो को अवैध बताकर MCD तोड़कर चली गई। जिसकी लोगों ने काफी अलोचना भी की। लोगों ने कहा भी अब पेड़ सरकार को अवैध लगने लगे, जो बुलडोजर द्वारा तोड़े जा रहे है।

मंगोलपुरी में एमसीडी ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए छोटी-छोटी दुकानों को भी नहीं बक्श। एक सब्जी वाली के ठेले पर भी बुलडोजर को चला दिया, महिला ने रोते बोली कि उसकी सब्जी की दुकान को तोड़ दिया गया है।

वहां के लोगों का कहना है कि तोड़फोड़ के दौरान कॉलोनी के गेट बंद कर दिए गए थे। ऐसा लग रहा था कि हमें जेल में डाल दिया गया है। दरअसल बुलडोजर की यह कार्रावई हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से शुरू हुई। जहां मस्जिद और मुसलमानों के घरों को निशाना बनाया गया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com