कर्नाटक की मस्जिद पर हिंदू संगठन के लोगों ने फहराया भगवा झंडा

नई दिल्ली,  राजस्थान के सोजत के बाद अब कर्नाटक में कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है।

कर्नाटक में पहले ही हिजाब को लेकर मुद्दा बनाया और लड़कियों को परीक्षा तक नहीं देने दी। अब बेलगावी जिले के एक गांव में कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने मस्जिद पर भगवा झंडा फहरा दिया।  ऐसे करके वह शहर का माहौल खराब करके मुसलमानों को टरगेट करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदू संगठन के लोगों ने मस्जिद की मीनार पर चढ़कर झंडा फहराया। घटना की जानकारी सुबह होते ही इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना जिले के मुदलागी तालुक की सत्तीगेरी मड्डी मस्जिद की है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के नेताओं की बैठक की और भगवा झंडे को हटाया। वहीं इस घटना ने पूरे राज्य में दहशत पैदा कर दी और चिंता पैदा कर दी। इस मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ा है और ना हीं कोई सख्त कदम उठाया है।

बता दें  राज्य में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर हिंदू संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं राज्य सरकार मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर लगातार बैन लगाने पर लगी है। सरकार ने इस संबंध में दिशा-निर्देशों की घोषणा करते हुए कहा है कि उन्हें जल्द लागू किया जाएगा।

 

SHARE