बिहार में BPSC का पेपर लीक, छात्रों का आरोप सोशल मीडिया के जरिए भेजा जा रहा था प्रश्न पत्र

नई दिल्ली : बिहार हमेशा से चर्चा का केन्द्र बना रहता है, कभी अपने टॉपर को लेकर तो कभी पॉलिटिकल एजेंडा।

वहीं अब बिहार में बीपीएससी की 67वीं पीटी की परीक्षा रद्द हो गई है। परिक्षा रद्द इसलिए की गई क्योंकि उसे छात्रों ने लीक कर दिया था।

दरअसल आरा के कुंवर सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा के केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें दो कमरे में बैठाया गया था एक कमरे में उन परीक्षार्थियों को बैठाया गया जिनके पेपर पहले से ही तय था और उन्हें किसी बंद कमरे में परीक्षा दिला रहे थे।

बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर जब परीक्षा पत्र देने में विलंब हुआ तो कई परीक्षार्थी अपने कमरे से बाहर निकल कर एग्जामिनर से देर होने का कारण पूछने के लिए आए। यहां परीक्षार्थियों ने देखा कि केंद्र के दो ऐसे कमरे है, जो बंद है, लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए हैं।

जब उम्मीदवार उस कमरे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उस कमरे में कई परीक्षार्थियों को पेपर दिया गया है। वो परीक्षा भी दे रहे हैं। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया आरोप है की दुसरे कमरे में बैठे परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र फाड़ दिए। इसके बाद वे गेट पर जमा होकर हंगामा करने लगे।

हंगामे की सुचना मिलने पर भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा केंद्र पर पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला बिहार लोक सेवा आयोग करेगा। इसके कुछ घंटों बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी। आरोप ये भी है की टेलिग्राम और व्हाट्सएप के जरिए प्रश्न पत्र पहले ही वायरल कर दिए गए थे।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com