राजस्थान के सोजत में ईदगाह पर फहराया गया भगवा झंडा, मुसलमानों ने जातया विरोध

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद)  राजस्थान में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है। ताजा मामला राजस्थान की सोजत (पाली) सिटी का है।

जहां धीनवास रोड पर स्थित ईदगाह पर हिंदू संगठन के लोगों ने भगवा झंडा लगा दिया। शहर में ऐसी घटना होना बेहद ही शर्मानाक है।

जिसके बाद वहां मुसलमानों ने इस घटना का विरोध जताया और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। इस घटना के बाद पुलिस ने झंडे को कब्जे में ले लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंगाले में लगी है। वहीं इस मामले में मुसलमानों ने विरोध जताते हुए SDM को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सवाल यह पैदा होता है की राजस्थान में कंग्रेस की सरकार है फिर भी एक बाद एक मुसलमानों के साथ जुल्म क्यों बढ़ रहा है, क्या कंग्रेस भी बीजेपी सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है। ऐसा लोगों पर NSA,UAPA जैसी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।

जब ऐसी ही हरकत एक मुसलमान कर दे तो उसे आतंकवादी और UAPA जैसी कार्रवाई कर दी जाती दै। बता दें राजस्थान की करौली में हाल ही में रामनवमी के दौरान हिंदू संगठनों ने रैली निकाल कर हिंसा फैलाई थी।

इस घटना में मुसलमानों की दुकानों में आग लगाई गई थी। पुलिस ने भी जनता का साथ देने के बजाय एक तरफा कार्रवाई करते हुए मुसलमानों के साथ मारपीट की थी। वहीं इस मामले में 1 मई को 11:00 बजे पाली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का एक डेलीगेशन सोजत पहुँचा।

जहा ईदगाह की मौजूदा हालात के बारे में जायजा लिया। PFI ने घटनास्थल से सबूत भी इकठ्ठा किए। जिसमे दीवार पर चढ़ने के निशान हैं। फिर सबूत के साथ डेलीगेशन लोगों ने पूछताछ की।

ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक बुक लाल जी मीणा व डिप्टी, डॉ हेमन्त जाखड़ व सोजत उपखंड अधिकारी, से मुलाकात कर दोषियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग रखी और तुरंत FIR दर्ज करवाई।

जिसमें अभी 295A की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ हैं और सोजत मुस्लिम समाज सदर के बयान दर्ज होने के बाद अपराधियों व दंगाइयों पर 153A की धारा भी जोड़ी जाएगी। प्रशासन ने 24 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा किया हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com