नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) देश में मुसलमानों के साथ बढ़ते जुल्म को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बयान जारी किया है।
यूपी के सभंल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि मुसलमानों एक हो जाओ, इस समय मदद का वक्त है।
इस समय डकैती डालकर एक दूसरे की जेबों को खाली मत करो बल्कि एक दूसरे की मदद करो। उन्होंने आगे कहा कि 70 साल की सियासत में हमने हमेशा ही अपने भाईयों के लिए काम किया है।
हमने अपनी कौम के लिए काम किया है। शफीकुर्रहमान ने कहा कि जब तक मरूंगा नहीं तब तक अपनी कौम और भाइयों के लिए ही काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हम इसी देश के हैं और इस देश में ही रहेंगे।
हम इस देश की सेवा करेंगे और इसे आगे ले जाने का काम करेंगे। वहीं सपा सांसद ने अपनी बात में नसीहत भी दी कि सभी लोग मिलकर शहर और मुल्क को बेहतर बनाए और भाइचारे के साथ में एकसाथ रहें।
"मुसलमानों एक हो जाओ ये मदद का वक्त है, डकैती डालकर एक-दूसरे की जेबें खाली मत करो"
सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क pic.twitter.com/6uHM8q2Vxv— Millat Times (@Millat_Times) May 1, 2022
वहीं इससे पहले सपा सांसद ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के लिए सपा कोई काम नहीं कर रही है। इसी को लेकर शफीकुर्रहमान ने अवाज उठाई थी। अखिलेश यादव को मुसलमानों से वोट तो चाहिए, लेकिन जब बात आती है उनके हक में बोलने की तो वह चुप्पी साध लेते है।