नई दिल्ली, रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में स्थित मक्का मस्जिद में एक जनसभा को संबोधित किया।
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में वह लोगों को भाषण के ज़रिए राब्ता करते दिख रहे हैं। इसी भाषण के दौरान वह अचानक रोने लगते हैं।
दरअसल हैदराबाद में नमाज के बाद ओवौसी लोगों को भाषण दे रहे थे। ओवैसी खरगोन और जहांगीपुरी में हुई घटनाओं का जिक्र किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने लोगों से कहा कि हिम्मत नहीं खोनी है।
#WATCH | AIMIM chief Asaduddin Owaisi breaks down while addressing a gathering on the last Friday of Ramzan at Mecca Masjid in Hyderabad pic.twitter.com/GCTjQeU38R
— ANI (@ANI) April 29, 2022
ओवैसी ने भषण के दौरान कहा कि “ज़ालिमों सुनों मुझे मौत का डर नहीं हैं। हम तुम्हारे ज़ुल्म से डरने वाले नहीं है। हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं है। हम मैदान नहीं छोड़ेंगे और सब्र से काम लेंगे।
बता दें असदुद्दीन ओवैसी ने जहांगीपुरी डिमोलीशन को पुरजोर मजम्मत की थी। उन्होंने वहां पहुंच कर इलाके का जायज़ा भी लिया था। ओवैसी ने अपने इस दौरे के दौरान कहा था कि अगर अन ऑथराइज कॉलोनी जब रेगुलराइज कर दिया तो इन लोगों को भी कीजिए। ये कौनसी बात है कि निकाल के फेक दो इन लोगों को।