नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के मुद्दे पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ महबूबा मुफ्ती बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बना था और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छीन रही है।
मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान को गिरा देता है और उन्ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता है जिनके मकानों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया जाता है।
बता दें कि आपराधिक घटनाओं और अतिक्रमण को लेकर भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में जहांगीरपुरी हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है।