बटला हाउस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग और एसबीएफ की मदद से पाया गया काबू अब पीड़ितों की मदद के लिए एसबीएफ ने बढ़ाए हाथ

नई दिल्ली, बटला हाउस इलाके में स्थित जोगा बाई एक्स्टेंशन में बनी झुग्गियों में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई।

सूचना मिलते ही मौके पर एसबीएफ और दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई। दमकल विभाग और एसबीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे में किसी भी व्यक्ति की घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की चपेट में आने से पांच मवेशियों की जलकर मौत हो गई। वहीं, आग की चपेट में आने से 35-40 झुग्गियां जलकर खाक हो गई।

ये ऑपरेशन मारगूब अहमद (परियोजना कार्यकारी) एसबीएफ और अमीर जमाल (वालंटियर कोऑर्डिनेटर ) एसबीएफ की देखरेख में एसबीएफ के वालंटियर की मदद से किया गया। आग पर काबू पाने के बाद एस बी एफ ने 250 भोजन के पैकेट पीड़ितों में बांटे ।

चूंकि झुग्गी बस्तियों में सभी सामान जलकर राख हो गए , इसलिए एसबीएफ इन झुग्गियों में पीड़ितों के लिए कपड़े और खाने के पैकेट की व्यवस्था करेगा, इसी तरह, एसबीएफ अग्नि पीड़ितों की अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास भी करेगा।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com