नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के खरगोन में दंगे के बाद लोगों के बीच नफरत और बढ़ती जा रही है। मुसलमानों के उपर हुए जुल्म के बाद अब हिंदू समाज के लोगों ने उनका बहिष्कार करना शुरू कर दिया है।
खरगोन जिले के कई गावों में हिंदू संगठन के सदस्य जनता को सार्वजनिक रूप से एक संकल्प दिला रहे हैं। उन्हें गैर – हिंदू की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु खरीदने की शपथ दिलवाई जा रही है।
इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। जिसमें कुछ हिंदू समाज के लोग शपथ लेते नजर आ रहे है, हिंदुओं को आर्थिक बहिष्कार का संकल्प दिलाया है। संकल्प में कहा गया है कि ‘आज से हम संकल्प लेते हैं कि विधर्मियों की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेंगे, न ही उन्हें अपनी कोई भी वस्तु बेचेंगे। हे महाकाल, हमारे संकल्प को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति और मनोवृति प्रदान करें। इस शपथ ग्रहण में महिलाओं भी शामिल है।
MP: रामनवमी पर खरगोन हिंसा के बाद हिंदू समाज के लोगों ने सार्वजनिक रूप से लिया आर्थिक बहिष्कार का संकल्प
कहा- "अब से विधर्मियों से न सामान खरीदेंगे, न ही उन्हें बेचेंगे" @news24tvchannel pic.twitter.com/1Tfg72Lt11
— Millat Times (@Millat_Times) April 25, 2022
बता दें 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक और धार्मिक क्षति हुई थी। इसमें लोगों के मन में गहरा घाव हुआ है, जिसके फल स्वरुप लोग अपने – अपने स्तर पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।