सीबीएसई ने नए सिलेबस से हटाई फैज अहमद फैज की दो नज्में

नई दिल्ली, सीबीएसई की किताब में छात्रों को मशहूर शायर फैज की नज्म पढ़ने को नहीं मिलेगी। बीते गुरुवार को बोर्ड ने सत्र 2022-23 के लिए नया सिलेबस जारी किया।

जारी किए गए आधिकारिक सिलेबस के अनुसार इस नए पाठ्यक्रम के दसवीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताब से फैज अहमद फैज की दो नज्मों को हटा दिया गया है। यह नज्म बीते एक दशक से ज्यादा से छात्रों को पढ़ाई जा रही थी।

सीबीएसई ने सत्र 2022-23 के लिए जारी किए गए सिलेबस में कक्षा दसवीं की कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक ‘डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स II’ के ‘धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति – सांप्रदायिकता, धर्मनिरपेक्ष राज्य पुस्तक से फैज की नज्मों को हटाया है।

सिलेबस के अनुसार पेज नंबर 46, 48, 49 पर तस्वीर को छोड़कर धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति पर खंड पाठ्यक्रम  की सामग्री का हिस्सा बना रहेगा।

ये नज्में हटीं

1. इतनी मुलाकातों के बाद भी हम अजनबी रहते हैं, इतनी बारिश के बाद भी खून के धब्बे रह जाते हैं।
2. आज, जंजीरों में जकड़े सार्वजनिक चौक में चलो।

सीबीएसी के नए सिलेबस से हटाए गए अंशों में दो पोस्टर और एक राजनीतिक कार्टून शामिल हैं। पोस्टर में फैज की नज्म का अंश लिया गया था।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com