नई दिल्ली, अब्दुल हन्नान ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। हन्नान के पिता ऑटो मैकेनिक हैं, लेकिन उसने यह कर दिखाया है की आज भी इंसानियत जिंदा है।
दरअसल हन्नान को पांच लाख रुपयों से भरा बैग मिला था जिसे उसके मालिक तक पहुंचाने का प्रयास किया। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक अब्दुल हन्नान को पांच लाख रुपये से भरा बैग मिला।
सड़क पर गिरे बैग को उठाकर वह उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए ऑटो के पीछे दौड़ा भी। सफलता नहीं मिली तो वह अपनी मां के पास गया। अब्दुल हन्ना की मां उसे लेकर वहीं पहुंची, जहां उसे बैग मिला था।
कुछ देर में बैग गुम होने को लेकर उसका मालिक हैरान-परेशान होकर खोजबीन करता दिखा। जिसके बाद अब्दुल हन्नान ने वह बैग उसके मालिक को लौटा दिया और लौटाकर बच्चे ने सुकून की सांस ली।
बरेली में एक बाइक मैकेनिक के बेटे मोहम्मद हन्नान उम्र 10 वर्ष को अपनी मां के साथ घर जाते समय सड़क पर 5 लाख रुपये का एक बैग पड़ा मिला। उसने बैग खोला, नोटों के कई बंडल पाए, उसने वहीं पर रुक कर बैग मालिक का इंतजार किया और बैग मालिक को वापस कर दिया. pic.twitter.com/HGqq5ItCt4
— Millat Times (@Millat_Times) April 23, 2022
10 साल के अब्दुल हन्नान 20 अप्रैल को बाज़ार से अंडे खरीदकर घर लौट रहा था, तभी उसने ऑटो रिक्शा से बैग गिरता देखा गया। इसके बाद उन्हें मस्जिद के से एक निर्माण ठेकेदार के बैग के लापता होने की घोषणा की गई।
घोषणा के 10 मिनट के भीतर ही बैग अपने असली मालिक के पास पहुंच गया। बैग लौटने के बाद अब्दुल हन्नान ने कहा कि मुझे हमेशा मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने सिखाया है कि किसी और का पैसा रखना गलत है।
मुझे पता था कि मुझे इसे वापस करना होगा। अब्दुल का परिवार कोविड महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है, लेकिन फिर भी उनके मन में बैग को लेकर किसी प्रकार के लालच का भाव नहीं आया।