नई दिल्ली, देश में एक तरफ जहां मुसलमानों के खिलाफ नफरती बटी जा रही, तो वहीं यूपी के बाराबंकी के हिंदू-मुस्लिम ने एकता की नयी मिसाल कायाम की है।
दरअसल बाराबंकी जिला कारागार में मुस्लिम कैदियों के साथ एक दर्जन से ज्यादा हिंदू कैदी भी माह रमजान में रोजा रख रहे हैं। वहीं जेल प्रशासन की ओर से इन रोजेदारों को बकायदा इफ्तार भी कराया जाता है।
मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदू कैदी रोजा रखकर कौमी एकता की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं। बता दें कि कुछ सालों पहले जिला कारागार बाराबंकी में बंद करीब दो सौ
हिंदू कैदियों ने मुस्लिम कैदियों के साथ रोजा रखकर एक नई शुरूआत की थी। तब से हिंदू कैदी जेल में रोजा रखकर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल कायम कर रहे हैं।
UP के बाराबंकी जेल में दिखी एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदुओं ने भी रखा रोज़ा
जेल प्रशासन ने सभी रोज़ेदारों को कराया इफ़्तार#Iftar #Ramzan pic.twitter.com/zW2UfBaaoI— Millat Times (@Millat_Times) April 19, 2022