नई दिल्ली : यूपी सरकार ने फैसले लेते हुए कहा कि अब बिना अनुमति के कोई भी जुलूस और धार्मिक यात्रा निकालने पर रोक लगी है।
अब आयोजकों को पहले इसके लिए परमीशन लेनी पड़ेगी। साथ ही आयोजकों को जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के संबंध में एक एफिडेविट भी देना होगा। सीएम योगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी।
सीएम ने इस आदेश को जारी करते हुए अफसरों को ये निर्देश भी दिए हैं कि धार्मिक जुलूस की अनुमति उन्हीं आयोजनों को दिए जाएं जो पारंपरिक हों। नए आयोजनों को अभी अनवाश्यक रूप से अनुमति न दी जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम ऑफिस की तरफ से ट्विटर पर इस आदेश की एक कॉपी भी जारी की गई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में राम नवमी से लेकर नवरात्र तक अलग-अलग राज्यों में धार्मिक जुलूस के दौरान हिंदू और मुस्लिम में हिंसा के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया है कि अब बिना अनुमति के धर्मिक जुलुस ना निकला जाए।