नई दिल्ली, हरिद्वार धर्म संसद से सुर्खियों में आया यति कृष्णानंद ने एक बार फिर मुसलमानों को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यति कृष्णानंद कह रहा हैं कि हमने तो धर्मयुद्ध का आगाज कर दिया है। हम काशी की पवित्र नगरी में आ गए हैं। हमने सोचा है कि पूर्वांचल से ही हम इनके नरसंहार की शुरुआत करेंगे। पहल वह करेंगे और अंत हम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपने घर में शस्त्र जरूर रखने की अपील की है।
कृष्णानंद ने फरसा दिखाते हुए कहा कि हम यह इसीलिए रखते हैं कि मौका मिले तो उनकी गर्दन भी उड़ा देंगे। हम यही कहेंगे कि हिंदुओं जाग जाओ, नेताओं के भरोसे मत रहो। ज्यादा वक्त नहीं है, उनकी तैयारी पूरी है और तुम्हारी तैयारी नेताओं के भरोसे अधूरी पड़ी है।
शस्त्र और शास्त्र दोनों का महत्व हिंदू धर्म में बताया गया है। हैरान की बात यह कि साधू वीडिय़ो में सेरआम मुसलमानों के नरसंहार की बात कर रहा है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में ना तो अबतक जांच की है, और ना ही कोई कार्रवाई। अगर यह बयान किसी मुस्लिम ने दिया होता तो अब तक कई चैनलों पर डिबेट छिड़ी होती।
क्या @Uppolice यति कृष्णानंद के इस बयान के बाद इनपर कोई कार्रवाई करेगी…? pic.twitter.com/NpedV3F3F0
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) April 16, 2022