मस्जिदे अक्सा में फिलिस्तीनीयों पर इसराइल का हमला, 157 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली : इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में रमजान के मौके पर इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर एक बार फिर हमला किया।

इस घटना में 157 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। वहीं 400 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इजरायल अल अक्सा मस्जिद पर अपना अधिकार मानता है और उसने मस्जिद में फिलिस्तीनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। रमजान के मौके पर ये प्रतिबंध हटाए गए थे।

सुबह की नमाज के लिए मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजी जमा हुए थे जिस दौरान इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर हमला कर दिया। समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल-अक्सा मस्जिद की देखभाल करने वाली समिति ने कहा कि इजरायली पुलिस ने सुबह होने से पहले ही मस्जिद में प्रवेश किया था।

इजरायल ने कहा कि रमजान को देखते हुए सुबह की नमाज के लिए मस्जिद में हजारों लोग जमा हुए थे और उसकी सेना हिंसा करने के लिए रखे गए चट्टानों और पत्थरों को हटाने के लिए मस्जिद में घुसी।

अल-अक्सा मस्जिद मुसलमानों के अलावा यहूदियों और ईसाइयों को लिए भी पवित्र स्थल माना जाता है। शुक्रवार की नमाज के लिए अल-अक्सा मस्जिद में हजारों फिलिस्तीनियों के जमा होने की उम्मीद थी जिसे लेकर इजरायल के सैनिक मस्जिद परिसर में गए और हमल करना शुरू कर दिया।

 

SHARE