महाराष्ट्र के बाद वाराणसी में अजान के समय लाउडस्पीकर पर चलाया गया हनुमान चालीसा

नई दिल्ली, देश में मुसलमानों पर जुल्म बढ़ते जा रहे है। मजिस्दों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर रोज नया विवाद खड़ा किया जा रहा है।

हाल ही मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने बयान दिया था कि मजिस्दों पर लगे लाउडस्पीकर हटा लिए जाए, वरना हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा। इस बयान के बाद अजान के दौरान महाराष्ट्र में देखा गया कि कई जगह हिंदू संगठन के लोगों ने लाउडस्पीकर में अज़ान के वक्त हनुमान चालीसा बजाया गया।

अब ताजा मामला वाराणसी का है। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की द्वारा लोगों के घरों की छत पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। जैसे ही अजान के समय होता है तुरंत इन लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। इससे पता चलता है देश में किस तरह हिंदू संगठन के लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com