मुस्लिम समुदाय के खिलाफ मुस्लिम विरोधी हिंसा संघ परिवार की साजिश है, मुस्लिमों के खिलाफ हिंसक हमले बंद करो : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

नई दिल्ली, रामनवमी शोभा यात्रा के नाम पर हिन्दुत्व के फासीवादी गुंडों द्वारा डीजे की धुनों पर मुस्लिम विरोधी और इस्लाम विरोधी गाने बजाकर, तलवार बरछे, कटार लहराकर, संघपरिवार द्वारा मुस्लिम समुदाय पर प्रायोजित सांप्रदायिक राजनैतिक हिंसक हमलों में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों, मस्जिदों,दरगाहों, घरों और दुकानों को निशाना बनाकर जलाने और माली नुकसान पहुंचाने के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन।

देशभर में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश ,पश्चिम बंगाल और अन्य जिन राज्यों में संघ परिवार द्वारा हिंदू धर्म की आड़ में देश के सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारेवको बिगाड़ने और देश में धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश की गई है उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच करके सांप्रदायिक हिंसा के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई करें।

आप सभी अहले खैर हजरात से गुजारिश है कि अहले हक की खातिर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा तादाद में तशरीफ़ लायें।

तारीख :· 15–04–2022
दिन :· बरोज़ जुमा
वक्त :· दोपहर 2 : 30 बजे
एड्रेस :· कुरैशीयान जमात खाना, मोतीडूंगरी रोड़ जयपुर

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान
इमरान खान
(जिला अध्यक्ष जयपुर)

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com