नई दिल्ली : सीतापुर जिले में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस ने इस मामले में छह दिन बार एफआईआर दर्ज की थी।
महंत की हेट स्पीच के वायरल वीडियो को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी। हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था। यूपी के सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर सभा को संबोधित करते हुए यह महंत ने मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और रेप की धमकी दी थी। उसने धमकी देते हुए कहा था कि वह मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका रेप करेगा।
हेट स्पीच वाले इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बैकग्राउंड में देख रहा था। यह वीडियो दो अप्रैल का था, जब खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था। उस दौरान उसने मुसलमानों के लिए जहर उगला था।