नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) यूपी में बीजेपी सरकार ने एक बार फिर वापसी कर ली। वहीं समाजवादी पार्टी को भी अच्छे वोट मिले थे, जिसके कारण विपक्ष में मजबूत बनकर खड़ी है।
लेकिन सवाल यह उठता की सपा को सबसे ज्यादा वोट मुसलमानों ने दिए, फिर भी अखिलेश यादव कहीं भी मुसलमानों के लिए अवाज नहीं उठाते दिख रहे। वैसे तो सपा की पार्टी एकसेक्युलर पार्टी फिर भी अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्मों के लिए अवाज नहीं उठा रही
हाल ही में एक मंहत ने मुस्लिम महिलाओं के लिए खुलेआम रेप की धमकी दी थी। वहीं कुछ लोगों ने गाजीपुर में मस्जिदों पर हमला किया। लेकिन अखिलेश यादव ने अपने किसी बयान में भी इन घटनाओं की निंदा नहीं की। उनकी चुप्पी से लग रहा है वह ऐसा लोगों का समर्थन कर रहे।
अब अखिलेश यादव की इस चुप्पी को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए है। मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिर शम्स तबरेज कासमी ने सवाल करते हुए कहा कि सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत के बयान।
सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत के बयान। गाजीपुर में मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने वाले मामला और अन्य मामलों पर क्या अखिलेश यादव का कोई बयान सामने आया है। मैंने चेक किया तो नहीं मिला।
आखिर क्यों? किया उनको केवल मुसलमानों का 100% परसेंट वोट चाहिए? pic.twitter.com/5xedLZ3wdf— Shams Tabrez Qasmi (@ShamsTabrezQ) April 10, 2022
गाजीपुर में मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने वाले मामला और अन्य मामलों पर क्या अखिलेश यादव का कोई बयान सामने आया है। मैंने चेक किया तो नहीं मिला। आखिर क्यों? किया उनको केवल मुसलमानों का 100% परसेंट वोट चाहिए?
वहीं पत्रकार जाकिर त्यागी ने लिखा अखिलेश यादव मुस्लिमों का बिना मांगे 80% से अधिक वोट पाकर पत्रकार और शायर बन गये है,मुस्लिमों के ख़िलाफ़ अभी तो हिंसा की बात हो रही है अगर कत्लेआम भी होगा तो अखिलेश सैफई महोत्सव की तरह किसी महोत्सव को आयोजित करेंगे तो हैरानी नही होगी,अखिलेश की चुप्पी बजरंग मुनि का समर्थन कर रही है।
अखिलेश यादव मुस्लिमों का बिना मांगे 80% से अधिक वोट पाकर पत्रकार और शायर बन गये है,मुस्लिमों के ख़िलाफ़ अभी तो हिंसा की बात हो रही है अगर कत्लेआम भी होगा तो अखिलेश सैफई महोत्सव की तरह किसी महोत्सव को आयोजित करेंगे तो हैरानी नही होगी,अखिलेश की चुप्पी बजरंग मुनि का समर्थन कर रही है
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 10, 2022
अखिलेश की चुप्पी पर निशाना साधते हुए पत्रकार अशरफुल हुसैन ने पूछा जानते हैं कि यूपी के मुसलमानों ने उन्हें वोट अपने हक़ व इंसाफ की आवाज़ उठाने के लिए नहीं बल्कि BJP को हराने के लिए दिया था और हमेशा इसी शर्त पर देते रहेंगे इसलिए उन्हें किसी मुद्दे में बोलने की जरूरत ही नही है। मुसलमान ये बात कब समझेंगे की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता…
अखिलेश यादव जानते हैं कि यूपी के मुसलमानों ने उन्हें वोट अपने हक़ व इंसाफ की आवाज़ उठाने के लिए नहीं बल्कि BJP को हराने के लिए दिया था और हमेशा इसी शर्त पर देते रहेंगे इसलिए उन्हें किसी मुद्दे में बोलने की जरूरत ही नही है। मुसलमान ये बात कब समझेंगे की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) April 10, 2022
यूपी में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म को लेकर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल करते हुए पीस पार्टी के शादब चौहन ने लिखा-लगातार मुस्लिम महिलाओं के रेप की धमकी,उनको खत्म करने की धमकी, अजान और मीट पर पाबंदी की बकवास लगातार की जा रही है लेकिन @yadavakhilesh और उनके साथ जीते हुए 36 मुस्लिम विधायक खामोश हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि मुसलमानों में उनको वोट भाजपा से डरकर दिया आपकी आवाज उठाने के लिए नहीं।
लगातार मुस्लिम महिलाओं के रेप की धमकी,उनको खत्म करने की धमकी, अजान और मीट पर पाबंदी की बकवास लगातार की जा रही है लेकिन @yadavakhilesh और उनके साथ जीते हुए 36 मुस्लिम विधायक खामोश हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि मुसलमानों में उनको वोट भाजपा से डरकर दिया आपकी आवाज उठाने के लिए नहीं.
— Shadab Chauhan شاداب چوہان (@shadab_chouhan1) April 10, 2022