नई दिल्ली : कर्नायक से एक के बाद मुसलमानों को परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। ताजा मामला कर्नायक के धारवाड़ जिले का है।
जहां कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम फल विक्रेताओं के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं वह मंदिर के बाहर फल बेच रहा था, इसलिए उसके ठेले के सारे फल पलट दिए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि वहां पुलिस मौजू थी, लेकिन उसने कुछ नहीं किया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा, जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। बता दें यह घटना 9 अप्रैल की है, शाम के समय श्रीराम सेना नाम के एक दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता आए। उन्होंने हनुमान मंदिर के सामने खड़े मुस्लिम फल विक्रेताओं के फलों के ठेलों को पलटना शुरू कर दिया।
कर्नाटक के धरवाड में हनुमान मंदिर के बाहर एक मुस्लिम व्यक्ति अपने ठेला पर फल बेच रहा था, हिंदू संगठन के कुछ लोग आते है और उनका सारा फल सड़क पर फेंक देता है और कहता तुम यहां नही बेच सकते.. pic.twitter.com/cGlzZpBMRU
— Millat Times (@Millat_Times) April 9, 2022
इससे बड़ी संख्या में फल खराब हो गए। इस घटना के कई वीडियो ट्विटर पर मौजूद हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ व्यक्ति फलों के ठेलों को धक्का मार रहे हैं। आसपास खड़े काफी सारे लोग उन्हें देख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।