पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे शाहबाज शरीफ

नई दिल्ली : पाकिस्तान में शनिवार देर रात विपक्ष के एकजुट होने के कारण इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा। इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े। जिसकी वजह से उनकी हार हुई।

इस सियासी उलटफेर की शुरुआत में ही संयुक्त विपक्ष ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ उनके संयुक्त उम्मीदवार होंगे। ऐसे में शहजाब शरीफ आज को देश के नये प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं।

आइए जानते है कौन है शहबाज शरीफ… शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सांसद हैं और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। वह 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता भी।

शाहबाज 2018 के चुनावों में PM पद के उम्मीदवार भी रह चुके है और पंजाब प्रांत के सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के पहले शरीफ का परिवार जम्मू के अनंतनाग जिले में रहा करता था।

बंटवारे के बाद शाहबाज ने लाहौर से ग्रैजुएशन किया। 80 के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले शरीफ ने 1988 में पहला चुनाव जीता था. 1997 में वह पहली बार मुख्यमंत्री बने, इसके बाद 2008 और 2013 में भी वह पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com