मध्य प्रदेश : जय श्री राम का नारे लगाते हुए हिंदू संगठन के लोगों ने तोड़ी रेलवे स्टेशन की दीवार

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के कटनी के रेलवे स्टेशन के बाहर  हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन के बाहर बने हनुमान मंदिर के सामने की दीवार तोड़ दी।

रेलवे स्टेशन की दीवार इसलिए तोड़ी गई क्योंकि वह मंदिर के रास्ते में आ रही थी। हिंदू संगठनों के लोगों ने जय श्री राम का नारे लगाते हुए दीवार को तोड़ दिया। इस बीच उन्होंने पुलिस के झड़प भी की।

हैरान करने वाली बात यह है की कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन अगर यही काम कोई उर्दू नाम वाला कर देता अबतक उसकी अपनी संपत्ति जब्त कर ली जाती। वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसके कई लोग इसकी अलोचना कर रहे है। दरअसल मामला यह था कि करीब 10 साल पहले स्टेशन के सौंदर्यीकरण के समय प्रशासन रेलवे स्टेशन के बगल से मंदिर को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करना चाह रहा था लेकिन हिंदू संगठन इसके विरोध में खड़े हो गए थे।

जिसके बाद मंदिर को हटाने के बजाय उसके सामने दीवार खड़ी कर दी गई। अब हिंदू संगठन द्वारा इस दीवार को भी तोड़ दिया गया। कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस घटना की अलोचना करते हुए लिखा आजकल गलत काम करते हुए जय जय श्री राम का नारा ऐसे लगाया जाने लगा है, जैसे वो उस गलत काम को वैधता दे देगा।

पहले खबरें आती थी कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों से उसकी भरपाई की जा रही है लेकिन इस केस में शायद दीवार तोड़ने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।

मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – इस देश में इस दीवार की तरह ही कानून व्यवस्था को भी गिराया जा रहा है, जिसकी परवाह किसी को नहीं है।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com