नई दिल्ली, गुजरात के अहमदाबाद से मुसलमानों के खिलाफ बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार जहर उगलता दिख रहा है। उसने मुस्लिम महिलाओं के लिए सरेआम गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
जो वीडियो वायरल हो रहा वह हिंदू परिषद (AHP) के ‘त्रिशूल दीक्षा’ कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जिसमें बजरंग दल का नेता मुसलामनों के लिए आपत्ति भरे शब्दों का प्रयोग कर रहा है।
मुस्लिम महिलाओं के लिए बंजरग दल का नेता कहता है कि सलमा इंतजार कर रही है मेरे बजरंगियों का। वो मुसलमानों की बस की नहीं रही। इसलिए वो हिजाब उतारना चाहती है।
At an event in Gujarat organized by AHP for distribution of 5000 Trishuls, Praveen Togadiya's aide Manoj Kumar says,
"Tell Katuw@s (Muslims Men), Salma (Muslim Women) is waiting for her Bajrangis (Hindus). Muslim men are not enough for her, She wants to give birth to Luv-Kush". pic.twitter.com/OOuUEh8Aqo— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 7, 2022
बताओ वो हिजाब उतारना चाहती है या नहीं चाहती? सलमा चाहती है। मुझे फैक्ट्री नहीं बनना, मुझे लव-कुश पैदा करने हैं, राम के घर में आकर। कोई राम उठे सलमा की मांग में सिंदूर भरने के लिए। वो गार्गी बनना चाहती है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है। लेकिन इस मामले में प्रशासन ने अब तक न तो कार्रवाई की है, नहीं इस खबर को किसी बड़े मीडिया चैनल ने दिखाया है।
this is alarming. incomprehensible is this allowed to happen under the watch of democratic institutions.
attn: @smritiirani @sharmarekha @NCWIndia too much to expect actions against such violent hate speech? https://t.co/tbJ6LBVuEw
— Sidrah | سِدرَة (@SidrahDP) April 7, 2022
वायरल हुए वीडियो की लोग सोशल मीडिया पर अलोचना कर रहे है। डॉक्टर पूजा त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने आपत्ति जताते हुए महिला आयोग और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से इसके खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।